आटो रिक्शा वालों ने बिगाड़ी पुराने बाजार की सूरत,हर समय रहता है जाम

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के पुराने बाजार में हर समय आटो रिक्शा वालों की धमाचौकड़ी लगी रहती है । यहां सारा दिन यात्रियों को लेकर आए आटो रिक्शा वालों की भीड़ लगी रहती है जिससे स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । यहां सारा दिन आटो रिक्शा वालों की भीड़ से यात्रियों को भी आने जाने में दिक्कत होती है । क्योंकि मन्दिर चड़ाई पर है इसलिए मन्दिर से लौटती बार आटो रिक्शा वाले तेज गति से या न्यूटल होकर आते है जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है तथा बड़ी दुर्घटना होने का भी खतरा रहता है ।

एक बार आटो रिक्शा का मन्दिर मार्ग पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण व बिना रूके बस अडडे के बाहर एक बस से जा टकराया था जिससे आटो रिक्शा में सवार यात्रियों को काफी चोटें भी आई थीं उन्हें तत्काल अस्पताल में ले जाकर इलाज करवाना पड़ा था यदि उस दौरान कोई गाड़ी तेज रफतार से एन एच 88 पर गुजर रही होती तो जान माल का नुकसान हो सकता था उस घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत मन्दिर मार्ग पर आटो रिक्शा बैन कर दिया था अब यही स्थिति पुराने बाजार की हो गई है यहां भी वहीं कहानी दोहराई जा रही है । यहां दर्जनों आटो रिक्शा वाले सारे मार्ग को ही बंद कर रखते है जिससे बहु बेटियों का यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है । कई बार नगर पंचायत को भी लोगों ने मौखिक व लिखित रूप में शिकायत की है कि पुराने बाजार में आटो रिक्शा वाले केवल स्थानीय लोगों को ही लेकर जाएं यात्रियों को मुंह मांगे दाम लेकर ढोने की परंपरा बंद की जाए ताकि यात्रियों पर बुरा प्रभाव न पड़े।

इससे पूर्व भी नगर पंचायत ने पुराने बाजार को आटो रिक्शा वालों के लिए बैन कर दिया था परंतु कुछ लोगों की सिफारिश पर इस खोल दिया गया था परंतु कल कोई दुर्घटना न हो जाए इसके लिए प्रशासन व नगर पंचायत को पुराने बाजार में आटो रिक्शा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए ताकि स्थानीय लोगों व यात्रियों को राहत मिल सके। लोगों ने हैरानी जताई कि आटो रिक्शा वाले यात्रियों को मन्दिर तक ढोने के चक्कर में स्थानीय लोगों को ढोना ही नहीं चाहते न ही उनका कोई काम करना चाहते है उनको तो मुंह मांगे दाम लेकर यात्रियों को लूटने से मतलब है । स्थानीय लोगों ने आर टी ओ धर्मशाला से भी शिकायत की है कि यहां आटो रिक्शा वाले मनमर्जी से रेट लेते है तथा जिसके साथ दिल चाहे उसके साथ ही जाते है जबकि कई लोगों को घटों इंतजार करवाते है इनके अन्य शहरों की तरह ही जायज रेट फिक्स किये जाएं तथा इन्हें सख्त निर्देश दिये जाएं कि सवारी के साथ जाने में मना न किया जाए वरना इनके साथ विभागीय कार्यवाही करके इसके परमिट रदद किये जाएं। पुराने बाजार में बड़ते रश के चलते आटो रिक्शा पर प्रतिबंध लगाया जाएं केवल दोपहिया वाहनों के लिए ही इस मार्ग को खुला रखा जाए ताकि किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो सके।

इस संदर्भ में नगर पंचायत अध्यक्षा अनिल प्रभा शर्मा व उपाध्यक्ष अनीश सूद ने कहा कि लोगों की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। एस डी एम देहरा राकेश शर्मा ने कहा कि वे स्वयं मौका देखेंगे तथा लोगों की समस्याओं को देखते हुए अगली कार्यवाही करेंगे । टैक्सी यूनियन के प्रधान मुंंशी राम ने कहा कि कुछ आटो रिक्शा वालों की शिकायत उन्हें भी मिली है परंतु उन्हें समझाया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य बनाया जा सके। टकराव की बजाय आपस में मिल बैठ कर समस्या का हल निकलता है । उधर नगर पंचायत का कहना है कि केवल पांच आटो रिक्शा वालों व पांच टैक्सी वालों को बस अडडे के पास जगह दी गई है परंतु दर्जनों के हिसाब से आटो रिक्शा व टैक्सी वाले बस अडडे के पास खड़े रहते है जिससे यातायात अवरूद्व रहता है इन्हें नदौन मार्ग पर जगह दी गई है वहां कोई नहीं जाता न ही पर्ची कटवाते है ।

Demo