आपदा की घड़ी में मोदी सरकार हिमाचल के साथ: अनुराग ठाकुर

Photo of author

By Hills Post

मंडी: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने आज अपने संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाज़ार, वनाल, स्याठी व पाड़छु पुल में आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आई इस प्राकृतिक आपदा ने हमें गहरे ज़ख़्म दिए हैं। घर होते हुए बेघर हो जाना किसी के लिए भी बहुत दर्दनाक है और आपदा के समय अपनों से बिछड़ जाना दर्दनाक है। इस दुख की घड़ी में भाजपा ने लगातार प्रयास किए हैं कि लोगों की मदद के लिए जमीन पर सक्रिय रहें।

ठाकुर ने कहा कि केंद्र की तरफ़ से कोई कमी कभी नहीं रही और ना ही आगे रहेगी। अगर बात पुनर्वास की है तो उसके लिए जो भी कदम उठाने होंगे, जो भी सहयोग चाहिए होगा, हरसंभव मदद की जाएगी। हिमाचल के हितों की रक्षा करनी चाहिए।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ने लगातार कई दिनों से सिराज विधानसभा, जिला मंडी में अपनी सेवाएं धर्मपुर से लेकर बाक़ी क्षेत्रों में दी है। प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ चार सौ तक ओ.पी.डी. होती हैं, दवाइयां दी जाती है, मुफ्त में उपचार किया जाता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मदद के लिए सांसद निधि से पैसे दे रहा हूं और कुछ पैसे मनरेगा से मिलेगा।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व में आपदा के समय केंद्र सरकार ने पहले भी लगभग 1300 करोड़ रुपए दिए थे। इसके अलावा 2006 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए मंज़ूर कर दिया है, उसकी औपचारिकताएं राज्य सरकार को पूरी करनी है, पहले का भी पैसा राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई, लेकिन आज ये समय राजनीति करने का नहीं है, आज समय है लोगों को सुविधाएं देने का। भाजपा का प्रयास ये है कि लोगों को बेसिक सुविधाएं मिलें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।