आम आदमी पार्टी ने संजौली व चलोटी में किया पार्टी का प्रचार प्रसार

शिमला: आम आदमी पार्टी ने आज शिमला के संजौली और चलोटी में पार्टी का प्रचार प्रसार किया और इस बार एक मौका केजरीवाल को देने के लिए जनता से अपील की। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को सिर्फ धोखा दिया है |

सरकार बताए क्यों 4 सालों में बदले 7 मुख्य सचिव, मल्टी टास्क भर्ती में पचास किलो सीमेंट की बोरी उठवाना शर्मनाक: गौरव शर्मा

उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे की क्यों मु्ख्य सचिव को बदला गया | उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि सरकार ने चार वर्षो में सात मुख्य सचिव बदल डाले? क्या भ्रष्ट्राचार कारण है ? सरकार प्रदेश की जनता को स्पष्ट करे। उन्होने कहा की सरकार अधिकारियों पर बिल्कुल भी पकड़ नहीं बना पाई, जिसका खामियाजा प्रदेश भुगत रहा है |

aap shimla 1

उन्होंने कहा कि आए दिन भ्रष्ट्राचार के किस्से प्रदेश में देखने को मिल रहे है। गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अंग्रेजो के शासन को भी पीछे छोड़ दिया है आज मल्टी टास्क वर्कर के लिए महिलाओं से पचास किलो की बोरी सर पर उठा कर दौड़ाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि यह न्यायसंगत है क्या ? उन्होंने कहा कि इस प्रकार तो अंग्रेजो ने भी कभी नही किया, आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है व भर्त्सना करती है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग भाजपा से दुखी है और आगामी विधानसभा चुनावों में इसका जवाब सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर देंगे । आम आदमी पार्टी प्रदेश के हित के लिए काम करेगी और हर वर्ग के लोगों की आशाओं पर खरा उतरेगी।

Demo