नाहन : डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में दाखिल मरीजों के ऑपरेशन पिछले कुछ दिनों से नहीं हो पा रहे हैं। इसका कारण यह है कि आयुष्मान भारत और हिमकेयर कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ मरीजों तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। अस्पताल में इम्प्लांट सप्लाई रोक दिए जाने के चलते ऑपरेशन अटक गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज को इम्प्लांट सप्लाई करने वाले वेंडर का लाखों रुपये का भुगतान लंबित चल रहा है। पेमेंट न होने से वेंडर ने इम्प्लांट की सप्लाई पर रोक लगा दी है। नतीजतन ऑपरेशन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध न होने से मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कॉलेज की एमएस डॉ. संगीता ढिल्लों ने बताया कि पिछले सप्ताह से आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड के तहत इम्प्लांट के मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार को पत्र भेजा गया है और उम्मीद है कि जल्द समाधान होगा। साथ ही वेंडर से भी निजी तौर पर बातचीत की जा रही है ताकि सप्लाई जल्द बहाल हो सके।
डॉ. ढिल्लों ने स्पष्ट किया कि इम्प्लांट से जुड़ी इस समस्या के अलावा मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान और हिमकेयर कार्ड पर अन्य सभी तरह के इलाज सामान्य रूप से जारी हैं।