आरोपियों की तलाश में हरियाणा पुलिस लेगी इंटरपोल की मदद

सिरसा:  फतेहाबाद जिले में एक अक्टूबर को भाटिया कॉलोनी निवासी एनआरआई जसपाल उर्फ जस्सा की मौत के मुख्य आरोपी रेशम सिंह भंगल को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी। इस बात का खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक जगवंत सिंह लांबा ने आज एक विशेष बातचीत में किया। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में भाटिया कॉलोनी निवासी कुलदीप की शिकायत पर ढाणी मसीतांवाली निवासी एनआरआई रेशम सिंह भंगल, दर्शन सिंह भंगल व जगतार सिंह, बलदेव सिंह, दिलबाग सिंह, जीत सिंह श्रवण सिंह निवासी खानपुर ढाणी के खिलाफ जसपाल की हत्या के आरोप में भादंसंं की धारा ३६४,३२८,३०२ व १२० बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अकांवाली निवासी जगतार व बलदेव को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एसपी लांबा ने बताया कि फरार पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी सिटी राव रमेश पाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें अपराध शाखा प्रभारी प्रकाश चंद्र, शहर थाना प्रभारी राजकरण सिंह, सदर थाना प्रभारी शमशेर सिंह दहिया व तेज तर्रार पुलिस अफसरों को शामील किया गया है। उन्होंने बताया कि रेशम सिंह भंगल विदेश में है, उसकी गिरफ्तारी के लिए हम इंटरपोल की मदद लेंगे। गौरतलब है कि जसपाल सिंह की हत्या के बाद उसके परिजनों ने सामान्य अस्पताल के बाहर हंगामा किया था जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को तो धर दबोचा लेकिन पांच अन्य आरोपी पकड़े न जाने के कारण भाटिया कॉलोनी के सैकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान मृतक जसपाल की पत्नी राजकौर ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुत्र सहित आत्मदाह करने की धमकी भी दी थी।