आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका: इकबाल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फर इकबाल ने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने में वित्तीय संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ज़फर इकबाल आज यहां जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समिति की 166वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।ज़फर इकबाल ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बैंक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पहुंचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।

उन्होंने महत्वाकांक्षी जन धन योजना के तहत अधिक से अधिक खाते खोलने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके।ज़फर इकबाल ने जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर 2021 से पूर्व लम्बित पड़े ऋण मामलों को निपटाएं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण सम्बन्धी मामलों के अविलम्ब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह को जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत एक वर्ष का प्रीमियम मुफ्त में किया जाएगा इससे संबंधित डाटा सभी बैंकर्स को 30 अप्रैल तक अद्यतन करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लोग लाभान्वित हो सके।बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में 31 दिसम्बर 2021 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 01 लाख 98 हजार 458 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 11 हजार 945 लाख रुपए जमा किए गए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 03 लाख 61 हजार 584 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 01 लाख 85 हजार 617 तथा अटल पैंशन योजना से 38 हजार 478 लाभार्थी जुड़ चुके हैं।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में दिसम्बर 2021 तक 27 हजार 740 खाते खोले गए हैं। योजना की शिशु श्रेणी के तहत 09 हजार 762 लाभार्थियों को लगभग 03 हजार 625 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 13 हजार 604 व्यक्तियों को लगभग 31 हजार 136 लाख रुपये तथा तरुण श्रेणी के तहत 05 हजार 374 लाभार्थियों को लगभग 37 हजार 555 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिला में दिसम्बर, 2021 तक 35 हजार 710 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यूको आरसेटी को कृषि व्यवसाय से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ करने की संभावनाएं तलाशनी चाहिए। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जो युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। युको आरसेटी को विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविर तथा केसीसी मेलों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोग लाभान्वित हो सके।भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक यश वर्मा ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबंधक के.के. जसवाल, निदेशक यूको आरसेटी रोहित कश्यप, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सीमा कंसल सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।