नाहन: राष्ट्रीय स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को नाहन में अन्य हिंदू विचारधारा संगठनों के साथ् मिलकर यूपीए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरएसएस ने संगठन को आतंकवादी संगठन करार दिए जाने पर कडा ऐतराज जताया। प्रदर्शन के बाद अधिकतर वक्ताओं ने कार्यकताओं को संबोधित करते कहा कि आरएसएस 85 सालों से देश भक्ति व चित्र निर्माण आदि पर कार्य कर रही है। भगवा को आतंकी कहने वाली केंद्र सरकार असल में हिंदू है ही नहीं। केंद्र सरकार के आकाओं को शायद पीलिया रोग हो गया है जिस कारण इन्हें असली देश भक्तों का संगठन बीमारी के कारण आतंकी लगने लग पडा है। इससे ज्यादा भडास निकालते हुए हजारों की तादाद में हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बैनर तले जमकर पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री रमेश शास्त्री, सुशील गुप्ता, हनुमान शक्ति जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दीपक भंडारी, बजरंग दल जिला अध्यक्ष राकेश कश्यप, भाजपा जिला सचिव बबीता सुमरा, गौरक्षा मंच के प्रमुख गोबिंद दत्त शर्मा के साथ-साथ जिला भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सीपीएस सुखराम चैधरी, सहकारी बैंक निदेशक चंद्रमोहन शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. स्नेह गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव तोमर, नाहन भाजपा मंडल अध्यक्ष दिगंबर सिंह, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा, पच्छाद पूर्व प्रत्याक्षी सुरेश कश्यप, प्रदेश भाजयुमो मोर्चा के सक्रिय सदस्य संजीव सैनी, सौरभ ठाकुार, राघव ठाकुर आदि ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए आरएसएस को बलिदान का प्रतीक बताया न कि आतंक का।
हिंदूवादी तमाम संगठनों ने एक स्वर में संघ को बदनाम करने वालों से अब केवल आरएसएस नहीं देश का हर हिंदू बदला लेगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संयोजक अभय कांत ने कहा कि कुछ वर्षों से हिंदू विरोधी शक्तियां हिंदूत्व को बदनाम कर रही है। यही नहीं केंद्र सरकार व संबंधित राजनीतिक दलों में शामिल कुछ व्यक्तियों ने हिंदू यानि भगवा आतंकवाद पर चर्चा चलाई है। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के वित सचिव बलदेव भंडारी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए पूज्य शंकराचार्य, स्वामी जयेंद्र सरस्वती पर हत्या के झूठे आरोप व दीपावली को गिरफतारी की जमकर आलोचना की। उन्होंेने कहा कि इतिहास गवाह है कि देश में आदीकाल से भगवा का क्या सम्मान है। भगवा पर उठने वाली उंगली का हर हिंदू अब जवाब देने को तैयार है।