श्री रेणुका जी: आर.वी.एन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू की दसवीं कक्षा का रिजल्ट 99% रहा। इस स्कूल के 31 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी थी । परीक्षा में आर.वी.एन स्कूल की अवनी में 666 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, अनन्या ठाकुर ने 642 अंक लेकर दूसरा स्थान तथा दृष्टि व अनुराग ने 621 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
स्कूल के एमडी राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के सभी समर्पित अध्यापकों को जाता है। वहीं विद्यार्थियों के अभिभावक भी समान रूप से बधाई के पात्र हैं । जिनका सहयोग एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों को समय-समय पर मिलता रहा। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए राजेंद्र ठाकुर ने सभी स्टाफ सदस्यों एवं मुख्य अध्यापक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। साथ ही साथ दसवीं कक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।