श्री रेणुका जी: आर.वी.एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहु ने आज पर्यावरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया | इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश ठाकुर ने पर्यावरण महत्व के विषय ओर स्कूल के बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र ठाकुर व मनजीत ठाकुर ने भी बच्चों को पर्यावरण संबधित जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए और पौधे लगाने चाहिए । इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। पहली से पांचवी कक्षा तक ड्राइंग प्रतियोगिता व छठी से प्लस टू क्लास तक पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से ईनाम भी वितरित किए गए । इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक व बच्चों ने मिलकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।