आवासहीन लोगों को सरकार उपलब्ध करवाएगी जमीन:ध्वाला

Demo

ज्वालामुखी: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रमेश ध्वाला ने कहा कि प्रदेश सरकार निर्धन आवासहीन परिवारों को मकान बनाने हेतू भूमि उपलब्ध करवाएगी जिसमें शहरी क्षेत्रों में एक विस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दो विस्वा भूमि प्रदान करेगी और मकान बनाने हेतू इन्दिरा आवास एवं अटल आवास योजना के तहत अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि गरीब लोगों को रहने के लिए एक छत उपलब्ध हो सके। ध्वाला बचत भवन देहरा में लोगों की समस्याओं के निदान के लिए आयोजित खुला दरवार के दौरान उपस्थित लोगों को सबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों की समस्याओं के उनके घर द्घार पर निदान हेतू‘‘ प्रशासन जनता के द्घार कार्यक्रम‘‘ आरम्भ किया गया है ताकि लोगों को अपने कार्य के लिए उपमण्डल एवं जिला मुयालय पर बार-बार न जाना पड़े।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को स्वच्छ, पारदर्शी, जवाबदेही एवं ा्रष्टाचारमुक्त प्रशासन प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है तथा अधिकारियों का दायित्व बन जाता है कि वह लोगों की समस्याओं को गाीरता से लें और उनके स्तर की समस्याओं का समाधान समयवद्घ कर दें ताकि लोगों को अपनी समस्या का समाधान उचित समय पर मिल सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़ तथा राजस्व सबन्धी 43 मामले प्रस्तुत किये गये जिनमें से 35 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया शेष सबन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निपटारे हेतू निदेश दिये गये। इस अवसर पर उपमंडल स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।