आश्रय के समर्थक भड़के, प्रतिभा सिंह को दी नसीहत

Photo of author

By Hills Post

मंडीः सांसद प्रतिभा सिंह के बयान के बाद दो परिवारों के बीच चली जुबानी जंग अब और तेज हो रही है। पहले प्रतिभा सिंह ने एक बयान जारी कि्या जिसके बाद तुरंत ही आश्रय शर्मा की प्रतिक्रिया आई। इसके बाद प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने आश्रय शर्मा पर तीखा जुबानी हमला प्रेस नोट के माध्यम से किया। अब आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रतिभा सिंह और उनके समर्थकों को लेकर एक प्रेस नोट जारी करके अपने मन की भड़ास निकाली है। पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है।

मीडिया को जारी प्रेस नोट में कहा कि सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह की जीत के लिए मेहनत की है परंतु कुछ अति महत्वाकांक्षी नेता अपने स्वार्थ के लिए सांसद को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं और सांसद के दौरे के दौरान गुटबाजी को हवा देने का प्रयास भी इन्हीं स्थानीय नेताओं ने अपने निजी राजनैतिक हित के लिए किया है। प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा और दिग्गज नेता पंडित सुखराम ने राहुल गांधी जी के कहने पर विषम परिस्थितियों में सत्ता का त्याग कर भाजपा का मुकाबला आम लोकसभा चुनावों में किया और अब उपचुनावों में प्रतिभा सिंह के लिए भी अपने समर्थकों को उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया।

प्रचार के दौरान तो प्रतिभा सिंह ने ही खुले मंच से कहा था कि आश्रय शर्मा और सुखराम परिवार का पूरा सहयोग उनको मिल रहा है परंतु कुछ स्थानीय नेताओं को पार्टी में एकता रास नहीं आई है और उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह को गलत फीडबैक दी है। इनमें से कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने उपचुनाव में अपने गृह क्षेत्र का मुंह तक नहीं देखा और जीत के बाद मात्र श्रेय लेने ही सामने आए। हमें खेद है कि जब आश्रय शर्मा कोरोना से जूझ रहे हैं और पंडित सुखराम ऑपरेशन के बाद अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, ऐसे मौके पर भी कुछ स्वयंभू और स्वघोषित उम्मीदवारों को राजनीति ही सूझ रही है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का चयन हाईकमान करेगी और जो भी प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी चुनेंगी, उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सब एकजुटता से लड़ेंगे और उन्होंने सांसद प्रतिभा सिंह को ऐसे अति महत्वाकांक्षी और पार्टी के लिए नुकसानदेह नेताओं से परहेज रखने का आग्रह है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।