Hills Post

आस्था स्पेशल स्कूल के छात्र अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कोरिया जाएंगे

Demo

नाहन: आस्था स्पेशल स्कूल नाहन के छात्र अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कोरिया जाएंगे। स्कूल के कोच मनीष कश्यप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 2013 में होगी, जिसके लिए खिलाडियों का चयन कुल्लु-मनाली में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में होगा। उन्होंने बताया कि चयन को लेकर एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता नारंकडा में 22 से 1 मार्च तक आयोजित की गई, जिसमें क्षमता के अनुसार स्कूल के छात्र राहुल, सुरेश, महेष, हर्षिता भटठी व शैविंद्र आदि को कुल्लु-मनाली में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्र्रतियोगिता के लिए चयन किया गया, जिसमें से उनका चयन 2013 में आयोजित होने वाली अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा।। कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में स्नो सुइंग, एलपाइंग स्कींग व स्नो बोर्डिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। यह जानकारी स्कूल के कोच मनीष कश्यप ने दी।