इंजीनियरिंग डे पर एपीजी यूनिवर्सिटी में दिखा छात्रों का हुनर

Photo of author

By Hills Post

शिमला: एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग डे 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में युवा इंजीनियरों ने अपनी रचनात्मकता और तकनीकी ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों के योगदान को सम्मान देना था।

इस अवसर पर “इनोवेटिव आइडिया प्रेजेंटेशन” प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें छात्रों ने भविष्य की तकनीक पर आधारित अपने अनोखे विचार प्रस्तुत किए। सिविल इंजीनियरिंग के आदर्श को उनके आइडिया के लिए पहला पुरस्कार मिला, जबकि कंप्यूटर साइंस के अर्पित दूसरे और सिविल इंजीनियरिंग के गॉडविन तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा, “आज की तकनीक” विषय पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग छात्रों के जीवन और चुनौतियों पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई, जिसकी काफी सराहना हुई।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आर.एल. शर्मा, डीन एकेमिक्स प्रो. आनंद मोहन और डीन इंजीनियरिंग प्रो. अंकित ठाकुर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाया और उनके प्रयासों की सराहना की। अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और नई तकनीक को समझने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।