इंटरनेशनल यूथ कॉन्क्लेव में सोलन के युवाओं ने किया हिमाचल का प्रतिनिधित्व

Photo of author

By Hills Post

सोलन: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित दूसरे इंटरनेशनल यूथ कॉनक्लेव फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट में हिमाचल प्रदेश की दमदार उपस्थिति दर्ज की गई है। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर सोलन जिले के पांच सदस्यीय दल ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। 14 से 16 दिसंबर तक चले इस तीन दिवसीय आयोजन में नेशनल यूथ प्रोजेक्ट हिमाचल के कोर्डिनेटर यशपाल कपूर के नेतृत्व में सोलन कॉलेज की दो छात्राएं रीतिका ठाकुर और शगुन, तथा धर्मपुर कॉलेज के पूर्व छात्र नवीन शर्मा और नीतिश भट्टी शामिल हुए।

नेशनल यूथ प्रोजेक्ट हिमाचल के कोर्डिनेटर यशपाल कपूर ने बताया कि कॉन्क्लेव के दौरान हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन संभावनाओं पर विस्तार से मंथन किया गया। इस दौरान स्मार्ट टूरिज्म, रूरल टूरिज्म, यूथ टूरिज्म, इको टूरिज्म और स्पिरिचुअल टूरिज्म जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। सोलन के दल ने न केवल चर्चाओं में भाग लिया, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं से रूबरू करवाया।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट पॉइंट्स ओडिशा और विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य पर्यटन के विभिन्न पहलुओं, विशेषकर विलेज टूरिज्म और इको टूरिज्म को बढ़ावा देने में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करना था। विशेषज्ञों ने इस बात पर विशेष बल दिया कि पर्यटन विकास में युवा शक्ति कैसे एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है और वे स्थानीय पर्यटन को वैश्विक स्तर पर कैसे ले जा सकते हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।