नाहन : ऊना के एस्ट्रो टर्फ मैदान पर आयोजित हिमाचल प्रदेश अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब की महिला हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मेजबान गवर्नमेंट कॉलेज ऊना को 8-2 के बड़े अंतर से हराकर चैंपियनशिप पर शानदार कब्ज़ा कर लिया। महिला वर्ग की इस प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया था।
पांवटा साहिब की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित की और फाइनल मुकाबले में भी उनका दबदबा कायम रहा। उनकी जीत का अंतर (8-2) उनकी तैयारियों और खेल कौशल को दर्शाता है। इससे पहले सेमीफाइनल में भी टीम ने अपनी ताकत का एहसास कराया था, जहां उन्होंने बिलासपुर कॉलेज को चौंका देने वाले 18-0 के विशाल अंतर से रौंद दिया था।

ऊना के इंदिरा गांधी एस्ट्रो टर्फ मैदान पर खेली गई इस अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पांवटा साहिब की लड़कियों ने आक्रामक और अनुशासित खेल का प्रदर्शन किया।
पांवटा साहिब की इस ऐतिहासिक जीत में खिलाड़ियों का तालमेल, शानदार डिफेंस और गोल करने की क्षमता निर्णायक साबित हुई। पांवटा साहिब की महिला टीम की लगातार दूसरी बार ऐतिहासिक जीत पर टीम के इंचार्ज डॉ. ज़फर अली ने ख़ुशी जाहिर करते हुए इसे ‘टीम वर्क और समर्पण का परिणाम’ बताया।
डॉ. ज़फर अली ने कहा: “यह हमारी टीम के लिए लगातार दूसरी बार खिताब जीतना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है। लड़कियों ने पिछले साल की सफलता को दोहराने के लिए अथक परिश्रम किया। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन, खासकर सेमीफाइनल में 18-0 की धमाकेदार जीत और फाइनल में 8-2 की दमदार परफॉर्मेंस, यह दिखाता है कि वे कितनी अनुशासित और समर्पित हैं। यह जीत सिर्फ एक मैच या टूर्नामेंट की नहीं है, बल्कि यह उनकी कड़ी मेहनत, टीम वर्क और खेल के प्रति उनके जुनून की जीत है।”
प्रतियोगिता के समापन समारोह में ऊना कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. संजय वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता तथा उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
डॉ. वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन खिलाड़ियों में अनुशासन और ऊर्जा का संचार करते हैं।” उन्होंने खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया और कहा कि खेल भावना जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
पुरुष वर्ग में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां फाइनल में ऊना कॉलेज की टीम ने घुमारवीं कॉलेज को 15-1 के बड़े स्कोर से हराकर जीत हासिल की।