सोलन: 1 HP गर्ल्स बटालियन NCC, सोलन द्वारा आयोजित वार्षिक पहला प्रशिक्षण शिविर 05 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब में चल रहा है। इसके बाद दूसरा प्रशिक्षण शिविर 15 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 22 शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 600 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

यह प्रशिक्षण शिविर कैंप कमांडेंट कर्नल विवेक भाटरा के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2 अधिकारी, 5 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (ANO), 4 केयर टेकर अधिकारी (CTO), 2 गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर (GCI), 15 पीआई स्टाफ (5 जेसीओ और 10 एनसीओ) तथा नागरिक सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।
शिविर का उद्देश्य कैडेट्स का सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें अनुशासन, शारीरिक स्वास्थ्य, नेतृत्व क्षमता तथा सुरक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है। प्रतिदिन की दिनचर्या में शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो व बैडमिंटन जैसे खेल गतिविधियाँ सम्मिलित हैं, जो टीम भावना और सहनशक्ति को बढ़ावा देती हैं।
शिविर में फायर फाइटिंग (अग्निशमन) पर व्याख्यान और प्रदर्शन रहा, जिसमें कैडेट्स को आपातकालीन स्थितियों में प्रतिक्रिया देने, अग्नि सुरक्षा तकनीकों और अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग की जानकारी दी गई। यह व्यावहारिक आपदा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल थी।
कर्नल विवेक भाटरा ने अपने उद्घाटन संबोधन में एन.सी.सी. के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन, राष्ट्रीय एकता और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित किया। यह शिविर कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षणों के माध्यम से प्रेरित कर रहा है।
बरू साहिब में आयोजित यह एन.सी.सी. शिविर न केवल एक प्रशिक्षण मंच है, बल्कि यह भविष्य के नेताओं को आत्मविश्वास, सहयोग और सेवा भावना के साथ तैयार करने का एक सशक्त माध्यम भी है।