सोलन: सोलन के चंबाघाट स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी में मंगलवार को इंनरव्हील क्लब सोलन ने डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर डॉ. पूनम शर्मा और डॉ. विनय बत्रा ने केक काटा और इस दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही डक्टर को उपहार भी दिए। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ने डाक्टरों की सेवा, समर्पण की मुक्तकंठ प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक मानव जीवन की रक्षा के लिए अपने जीवन को दांव पर लगा देते हैं। इस अवसर पर इनव्हील क्लब सोलन की प्रधान चारवी, कुमुद ठाकुर, नमिता गंभीर, सुमन कंवर, रीना बाली, शीला कौशल व अन्य मौजूद रही। क्लब सोलन ने सभी डॉक्टरों को सफल जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया गया।