इनर व्हील क्लब सोलन के सेवा कार्यों की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने की सराहना

Photo of author

By Hills Post

सोलन: समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इनर व्हील क्लब सोलन का वार्षिक निरीक्षण सोमवार को इनर व्हील क्लब (डिस्ट्रिक्ट 308) की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूजा गोयल द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने क्लब के पूरे साल के दस्तावेजों और रिकॉर्ड का गहनता से निरीक्षण किया। क्लब द्वारा वर्ष भर किए गए विविध सेवा कार्यों और समाज के प्रति उनके समर्पण को देखकर जिला अध्यक्ष ने पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि सोलन क्लब समाज के वंचित वर्गों तक मदद पहुंचाने में जिस तरह की सक्रिय भूमिका निभा रहा है, वह अनुकरणीय है। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान क्लब की अध्यक्ष चारू चौहान, सचिव कुमुद ठाकुर, कोषाध्यक्ष पायल तोमर, आईएसओ रीना बाली और उपाध्यक्ष नलिनी प्रभाकर ने जिला अध्यक्ष को क्लब की आगामी योजनाओं और मौजूदा गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया।

औपचारिक निरीक्षण के बाद, जिला अध्यक्ष पूजा गोयल ने सोलन जिला न्यायालय परिसर के समीप क्लब द्वारा स्थापित जल शोधक यंत्र (Water Purifier) का मौके पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने इस जनहितकारी परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सबसे पुण्य का कार्य है। इस विशेष अवसर को यादगार बनाते हुए क्लब ने मौके पर ही कई सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया।

क्लब की अध्यक्ष चारू चौहान की अगुवाई में एक जरूरतमंद युवती की शादी को प्रायोजित (Sponsor) किया गया और एक जरूरतमंद व्यक्ति को आजीविका कमाने हेतु सिलाई मशीन भेंट की गई। इसके अलावा, समाज निर्माण में जुटीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला डाकिया (Post Woman) को सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया गया। बच्चों के बेहतर विकास के लिए आंगनवाड़ी केंद्र को मेज, कुर्सियां और खिलौने भी दान किए गए।

इस कार्यक्रम में जोनल चेयरपर्सन संगीता त्रेहन, जोनल कोऑर्डिनेटर रेनू शर्मा, विमला शर्मा, आरती दुग्गल, नीलम साहनी और सविता शर्मा सहित क्लब की अन्य वरिष्ठ सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी ने एकजुट होकर क्लब की सेवा भावना और सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की। कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष पूजा गोयल ने क्लब की पूरी टीम को भविष्य में भी इसी उत्साह, ऊर्जा और समर्पण के साथ मानवता की सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।