इनर व्हील क्लब सोलन ने झुग्गी में रहने वाले बच्चों को बांटी छतरियां

Photo of author

By Hills Post

सोलन: इनर व्हील क्लब सोलन ने वर्षा ऋतु में झुग्गी में रहने वाले 12 बच्चों को छतरियां वितरित की हैं। बारिश के मौसम में झुग्गी में रहने वाले अधिकांश बच्चे जब स्कूल जाते समय या खेलने समय भीगने को मजबूर होते हैं, क्लब की इस पहल ने न केवल उन्हें भीगने से बचाया बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी ला दी। बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी इस मानवीय प्रयास के लिए क्लब का आभार प्रकट किया।

इनर व्हील क्लब सोलन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य से निरंतर ऐसे कार्य कर रहा है जो लोगों के जीवन में आशा और सहारा बनकर सामने आते हैं। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब सोलन की प्रधान चारु चौहान, नलिनी प्रभाकर, विमला शर्मा, गरिमा प्रभाकर, कुमुद ठाकुर ,नीलम साहनी, सीमा साहनी, रीना बाली, संगीता त्रेहन, आरती दुग्गल आदि उपस्थित रही। यह जानकारी इनर व्हील क्लब सोलन की कल्पना परमार ने दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।