इन्टरनेट से डाउनलाड बब्बर खालसा का लोगो

नाहन: नाहन में चर्चित बब्बर खालसा के पोस्टर चिपकाने के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है । पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने पत्रकारों को यह जानकारी देते बताया कि हाल ही में रानीताल बाग में चिपकाए गए पोस्टर व चौकीदार से पुतला फूंकने के आरोप में पकडे गए सतपाल सिंह ने धार्मिक भावुकता के चलते पुतला फूंकने के बारें पूछा था । पुलिस ने बताया कि इस मामले मे सतपाल को जोडकर 4 व्यक्ति है जिसमें एक ने इन्टरनेट से बब्बर खालसा के सांकेतिक शब्द (लोगो) डाउनलाड किया था दो ने पोस्टरों को चिपकाया था । पुलिस के पास पोस्टर चिपकाने वाले दो युवकों के नाम है जोकि नाहन के ही रहने वाले है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सतपाल ने दिल्ली गेट के समीप स्थित फोटो स्टेट की दुकान से इन्टरनेट से डाउनलोड किए पोस्टरों की फोटोस्टेट करवाई थी । उन्होनें बताया कि पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है |

Demo