इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय नाहन अध्ययन केन्द्र में प्रवेश शुरु

Photo of author

By Hills Post

नाहन: इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय के नाहन अध्ययन केन्द्र में प्रवेश शुरु हो चुका है । यह जानकारी देते हुए नाहन अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रोफेसर जगदीश चौहान ने बताया कि केन्द्र में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीटीएस, एमबीए, एमए-इतिहास, ग्रामीण विकास पर्यटन प्रबन्धन, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, अंग्रेजी व हिन्दी के अतिरिक्त मानव संसाधन प्रबन्धन व अर्न्तराष्ट्रीय व्यवसाय प्रबन्धन में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश आरम्भ हो चुका है ।

चौहान ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमो के लिए प्रवेश की अन्तिम तिथि 29 जुलाई है साथ ही पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित प्रोस्पेक्टस राजकीय महाविद्यालय नाहन स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र से विद्यार्थी प्राप्त कर सकते है । चौहान ने बताया कि जिन छात्रों ने दसवीं या बारहवीं की परीक्षा उर्तीण नहीं की है वे भी छः माह की स्नातक उपाधी बीपीपी करके इग्नू में सीधे बीए में प्रवेश कर सकते है । उन्होंने कहा कि डिप्लोमा पाठ्यक्रमो के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में छूट प्रदान की गई है। उन्होनें कहा कि अब वे सभी छात्र एमबीए में प्रवेश ले सकते है जिन्होने किसी भी विषय में स्नातक उपाधि में 50 प्रतिशत अंक लिए है।

उन्होंने कहा कि छात्र किसी अन्य महाविद्यालय या विश्विद्यालय की पढाई के साथ साथ इग्नू से कोई भी कोर्स कर सकते है। उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में कोई उच्च आयु सीमा नहीं है । चौहान ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 1985 में स्थापित यह विश्विद्यालय विश्व का सबसे बडा मुक्त विश्विद्यालय है जो वर्तमान समय में विष्व के 35 देशों में साधारण शुल्क में उंची गुणवता की शिक्षा प्रदान कर रहा है। उन्होनें कहा कि इस विष्वविद्यालय के प्रत्येक पाठ्यक्रम विष्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।