हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाई राम कुमार बिंदल रेप के आरोप में गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला सोलन महिला पुलिस ने इलाज के बहाने एक युवती से यौन उत्पीड़न करने के आरोप में हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बड़े भाई और स्थानीय वैद्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राम कुमार बिंदल के रूप में हुई है, जो सोलन के पुराना बस अड्डा के पास एक क्लीनिक चलाता है। पुलिस ने यह कार्रवाई युवती की शिकायत के दो दिन बाद, साक्ष्य जुटाने के उपरांत शुक्रवार को की।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार, एक युवती ने 8 अक्टूबर को महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह एक बीमारी के इलाज के लिए 7 अक्टूबर को आरोपी वैद्य के क्लीनिक पर गई थी। युवती का आरोप है कि जांच के दौरान वैद्य ने उससे यौन समस्याओं के बारे में पूछना शुरू कर दिया और फिर प्राइवेट पार्ट की जांच करने की बात कही।

शिकायत के मुताबिक, जब युवती ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने चेक करने के बहाने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद युवती उसे धक्का देकर वहां से बाहर आ गई।

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, फिर की गिरफ्तारी

शिकायत मिलने पर महिला पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज करवाया और जुन्गा से फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण भी कराया, जहां से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को आरोपी राम कुमार बिंदल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा और मामले में आगे की जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।