सिरसा: देश को स्वतंत्र हुए 63 वर्ष हो गए है, मगर भिवानी जिले के ग्राम देवसर के लोग आज भी अपने ग्राम में हरियाणा रोडवेज की बस को देखने के लिए तरस रहे है। हरियाणा सरकार तथा उसका परिवहन विभाग लंबे लंबे दावे भले ही करते रहे, मगर सत्थता ग्राम देवसर को देखकर आसानी से लगाई जा सकती है। नंबर वन हरियाणा के ग्राम देवसर में आज भी बच्चों को प्रतिदिन कई कई किलोमीटर पैदल चलकर पढ़ाई करनी पड़ती है, जबकि ग्रामीणों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राज्य सरकार के परिवहन विभाग के इस रवैये से ग्रामीण एकत्रित होकर संघर्ष करने की तैयारी कर रहे है, जिन्हे आस पास के ग्रामों का भी समर्थन मिल रहा है। केवल इतना ही नहीं प्राईवेंट वाहन भी इस ग्राम में नहीं चलते, जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। ग्राम देवसर में सरपंच मोहरी देव ने कहा कि सरकार ने समय रहते ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान न किया, तो ग्रामवासियों को मजबूर होकर पलायन का मार्ग अपनाना पडेगा, हालांकि वह स्वीकार करती है कि ग्रामवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए उच्च स्तर तक वह पत्राचार कर रही है।