चंबा: तहसीलदार चंबा रोशन लाल ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत तहसील कार्यालय से संबंधित समस्त अभिलेख लोकल सर्वर से ई-भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा रहा है इसलिए 3 मई से लेकर आगामी एक सप्ताह तक राजस्व विभाग से संबंधित कार्य पंजीकरण, इंतकाल अपडेट, नकल जमाबंदी आदि बाधित रहेंगे।
उन्होंने इस दौरान स्थानीय लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि कार्य के संपन्न होने तक सहयोग करें जिससे तहसील चंबा से संबंधित समस्त अभिलेख आम जनता की सुविधा के लिए ऑनलाइन हो सके।