नाहन: पांवटा-चंडीगढ मार्ग पर मोगीनंद में स्थित मारकंडेय पुष्प उत्पादन फार्म में वेलेनटाइन डे के अवसर को लेकर लाल रंग के गुलाब के फुलों की पैकिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। वेलेनटाइन डे के अवसर पर लाल गुलाब का उत्पादन करने का श्रेय प्रगतिशील किसान बलदेव भंडारी को जाता है जिन्होंने करीब 7 साल पहले यहां ग्रीन हाउस लगाने शुरू किए थे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक लाल रंग के गुलाब के फूल इस फार्म में ही उत्पादित किए जाते है।
वेलेनटाइन डे के अवसर पर यहां उत्पादित किए गए लाल रंग के गुलाबों के फूलों की चंडीगढ, जालंधर, पटियाला, लुधियाना में भारी मांग रहती है लिहाजा इस फार्म हाउस में गुलाब के फूल की पैदावार की तैयारियां वेलेनटाइन डे को लेकर नवंबर माह से ही शुरू हो जाती है। इस फार्म हाउस में करीब 35 हजार वर्ग मीटर में पोली हाउस लगाए गए हैं जिसमें से 16 हजार वर्ग मीटर में गुलाब के फूलों का उत्पादन किया जाता है। अब तक इस फार्म हाउस से करीब 50 हजार गुलाब के फूल मार्केट में पहंुच चुके हैं जिनका आंकडा वेलेनटाइन डे तक 1 लाख पार कर जाएगा। वेलेनटाइन डे को लेकर लाल रंग के गुलाब की थोक कीमत 9 से 10 रूपए मिल रही है। गुलाब के फूलों की पैकिंग बंच की जा रही है जिसमें गुलाब के बीस फूल होते है। खास बात यह है कि लाल रंग के गुलाबों के फूलों के आर्डर एडवांस में ही बुक हो चुके है।