उदासी का सफर

Photo of author

By Hills Post

समय की उदासी में
जब धुन्ध
घने पेडों से
ऊपर उडती
बादलों में
समा जाती है
निरन्तर बरसते बादल
प्रातः के सूरज
की चमचमाती रश्मियों को
छीन लेते है
फिर काली घटाओं में
फैलता उदासी का सफर
लम्बा हो जाता है
और बरसात की
सुलगती यादों में पुनः पुनः
खो जाता है ।
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।