उद्योग मंत्री ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जाखना में सुनी जनसमस्याएं

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दो दिवसीय सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जाखना लोक निर्माण विभाग के विश्रामग्रह में अधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी।

उद्योग मंत्री ने कफोटा,कोटि, कांडो चियोग से जोंग ब्रिज रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा सड़क चौडीकरण के दौरान कटिंग नियमानुसार करने तथा अन्डर कटिंग को शीध्र दुरूस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने संबधित अधिकारीयों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमिता के विरूद्ध नियमानुसार कारवाही करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को रोड निर्माण कार्य की कड़ी निगरानी करने के लिए कहा ताकि लोगों को भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

harshvardhan chauhan

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर कफोटा,कोटि, कांडो चियोग से जोंग ब्रिज रोड का जीर्णोद्धार लगभग 24 करोड़ की लागत से किया जा रहा है जल्द ही क्षेत्रवासी कार्य के पूर्ण होने पर इससे लाभानवित होंगे। उन्होंने कहा कि यह रोड शिलाई विधान सभा क्षेत्र को उत्तराखंड से भी जोड़ता है।

--- Demo ---

इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष सामूहिक तथा व्यक्तिगत समस्याएं भी रखी। उद्योग मंत्री को क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने क्षेत्र से संबंधित माँगें भी दी। उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया और कुछ मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी गई माँगो को भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान घर द्वार पर ही शीघ्र अतिशीघ्र किया जा सके। इसलिए वह समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र में आते हैं तथा आमजन की समस्याएं सुनते हैं।

इस दौरान एसडीएम शिलाई जसपाल,एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सत्ती, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, प्रधान कांडो चियोग शयम दत, प्रधान माशु सुनील, पूर्व प्रधान माया राम सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थानो के चुने हुए प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।