स्वास्थ्य विभाग के भवनों के निर्माण पर व्यय होंगे 34 करोड़
रसोई गैस की आपूर्ति सुनिष्चित करे खाद्य आपूर्ति विभाग
उपमंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे अतिरिक्त एटीएम
धर्मशाला: ( बिजेंदर शर्मा ) उपायुक्त, कांगड़ा, श्री आरएस गुप्ता ने कहा कि जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों पर कर्मचारियों के लिए आवासीय कॉलोनियां निर्मित की जाएंगी तथा इन कॉलोनियों के निर्माण हेतु भूमि का चयन करने के लिए जिला के सभी एसडीएम को निर्देष जारी कर दिए गए हैं कि वह 15 दिनों के भीतर भूमि का चयन करें ताकि भवन निर्माण हेतु मामला सरकार के साथ उठाया जाए ताकि उपमंडल स्तर पर कर्मचारियों को आवास सुविधा उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त, कांगड़ा सोमवार को यहां जिला स्तरीय अरापजत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में जिन विभागों के पास सरकारी आवास खाली पड़े हैं, उन्हें जिला के सामान्य पूल में षामिल करके अन्य विभागों के कर्मचारियों को आवंटित किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके पास जो भवन खाली पड़े हैं, उसकी सूचना तुरंत जिला प्रषासन को उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि जिला के दूरदराज क्षेत्र मुल्थान में चार आवास निर्मित किए जा रहे हैं जिसके लिए सरकार द्वारा 10 लाख रुपए की राषि स्वीकृत कर दी गई है। इसके अतिरिक्त धर्मषाला के समीप नटेड़ पंचायत में सरकारी आवास का निर्माण करने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है जिससे जिला मुख्यालय पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवास सुविधा उपलब्ध होगी। इसी प्रकार बैजनाथ में भी टाईप-2 और टाईप-3 के 12 आवास निर्माण करने के लिए भी भूमि का चयन कर लिया गया है तथा इन भवनों के निर्माण के लिए लगभग दो करोड़ रुपए का प्राक्लन भी तैयार कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी उपमंडल मुख्यालयों पर राश्टघ्ीयकृत बैंकों के अतिरिक्त एटीएम स्थापित किए जाएंगे ताकि कर्मचारियों को वेतन की निकासी में कोई असुविधा न हो। उन्होंने जिला के सभी एसडीएम को निर्देष दिए कि वह बैंकों से समन्वय स्थापित करके इस बारे आवष्यक कार्रवाई की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कांगड़ा के तहसील चौक से बस स्टैंड तक फुटपाथ बनाने के लिए मामला राश्टघ्ीय उच्च मार्ग के अधिकारियों के साथ उठाने के लिए एसडीएम कांगड़ा को निर्देष दिए। इसी प्रकार क्षेत्रीय अस्पताल में कर्मचारियों एवं रोगियों की सुविधा के लिए एटीएम स्थापित किया जा रहा है।
उन्होंने संघ को जानकारी देते हुए कहा कि जिला में स्वास्थ्य विभाग के भवनों के निर्माण एवं मुरम्मत पर 34 करोड़ रुपए की राषि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त चढ़ियार में खंड प्राथमिक षिक्षा अधिकारी के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, ज्वाली में एजीओ भवन के लिए 2 लाख 25 हजार, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार तथा ज्वाली में आवासीय भवनों की मुरम्मत हेतु एक लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृत कर दी गई है जबकि देहरा के एनजीओ भवन की चारदीवारी के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कांगड़ा की लोक निर्माण विभाग आवासीय कॉलोनी में हैंडपंप स्थापित कर दिया गया है।
उपायुक्त ने जिला खाद्य एवं आपूति नियंत्रक को आदेष दिए कि जिला के सभी क्षेत्रों में रसोई गैस की आपूति को सुनिष्चित बनाएं ताकि लोगों को समय पर रसोई गैस उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जिन गैस एजैंसियों द्वारा गैस सिलैंडर के साथ अन्य सामान बेचा जा रहा है, इसकी जांच की जाए और दोशी के खिलाफ आवष्यक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ मानी जाती है जिनके माध्यम से सरकार की नीतियां आम लोगों तक पहुंचती हैं। उन्होंने कर्मचारी संघ से आग्रह किया कि कार्यालयों में कार्य संस्कृति को बढ़ावा दें और लोगों के कार्यों को समयबद्ध करें ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए बार-बार कार्यालयों में न आना पड़े।
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष, श्री घनष्याम षर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कर्मचारियों के हितों के लिए जिला प्रषासन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने धर्मषाला एवं बैजनाथ में आवासीय भवनों के लिए भूमि के चयन हेतु भी आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला में जिन अनुबंध कर्मचारियों को वार्शिक वेतन बढ़ौतरी नहीं मिलती थी, उन्हें दिलाने तथा आगामी 15 दिन के भीतर उपमंडल स्तर पर संयुक्त सलाहकार बैठक आयोजित करने के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, श्री दिलजीत ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।