उपमण्डल मुख्यालय पर सुदृढ़ होगी रैडक्रॉस सोसाइटी: उपायुक्त

धर्मशाला: कांगड़ा जिला के सभी आठ उपमण्डल मुख्यालयों पर रैडक्रॉस सोसाइटी को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि जिला के दूरदराज में रहने वाले लोगों को सम्बन्धित उपमण्डल के एसडीएम के माध्यम से चिकित्सा हेतू समय पर सहायता उपलब्ध हो सके | यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसाइटी श्री आरएस गुप्ता ने आज यहां जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

 उन्होंने बताया कि प्रत्येक उपमण्डल मुख्यालय पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा दो-दो लाख रूपये की राशि प्रदान की जाएगी तथा जिला में कार्यरत समस्त उपमण्डलाधिकारी(नागरिक) को निर्देश दिये गये हैं कि उपमण्डल स्तर पर रैडक्रॉस सोसाइटी को सुदृढ़ करने के लिये आय के साधन जुटाए जाएं ताकि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय पर सहायता प्रदान की जा सके।        उपायुक्त ने बताया कि देहरा उपमण्डल पर रैडक्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य करना आरम्भ कर दिया गया है तथा इस सोसाइटी में सदस्यों की संख्या एक सौ से अधिक हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक उपमण्डल स्तर पर आजीवन सदस्यों के प्रवेश हेतू विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि उपमण्डल पर रैडक्रॉस सोसाइटी सशक्त बन सकें।        रैडक्रॉस सोसाइटी की गत दो मास की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस अवधि में 246 जरूरतमंद लोगों को एक लाख 43 हजार रूपये की राशि चिकित्सा सहायता के रूप में प्रदान की गई जबकि 54 जरूरतमंद रोगियों को 20,633 रूपये की निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं।

       श्री गुप्ता ने जानकारी दी कि अपंग बच्चों की पहचान हेतू जिला में रैडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उपमण्डल वार सर्वेक्षण करवाया जाएगा ताकि सभी अपंग बच्चों एवं व्यक्तियों की पहचान करके उन्हें लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में केवल 450 अपंग व्यक्तियों की पहचान की गई है, जबकि यह संख्या अधिक हो सकती है, क्योंकि कुछ व्यक्ति जागरूकता के अभाव में वंचित रह जाते हैं।

 उपायुक्त ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वह जिला में सदस्यता अभियान आरम्भ करें तथा इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस  सोसाइटी द्वारा 31,000 रूपये की राशि व्यय करके क्षेत्रीय अस्पताल, धर्मशाला में एक वाटरकूलर उपलब्ध करवाया गया है।

 उन्होंने जानकारी दी कि नशामुक्ति केन्द्र, धर्मशाला को सुदृढ़ करने के लिये 2.85 लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी तथा इस केन्द्र में बिस्तरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।        बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. संदीप भटनागर, उपमण्डल अधिाकरी(ना) डीसी राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केएस डोगरा के अतिरिक्त अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।       जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सचिव कै. एसएम अबरोल ने सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी।

Demo