उपमण्डल सदर मंडी के सभी शिक्षण संस्थान 18 अगस्त को रहेंगे बंद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : एसडीएम सदर मंडी रूपिन्दर कौर ने उपमण्डल सदर मंडी में 18 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

मंडी जिला में भारी वर्षा और भूस्खलन जैसी परिस्थितियों के चलते स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी के बच्चों की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती है। आवाजाही को प्रतिंबंधित करने के लिए शिक्षण संस्थानों को 18 अगस्त को एक दिन के लिए बंद किया गया है। 

Paddal ground mandi

उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक सुरक्षा का मामला है, अतः इन संस्थानों के प्रमुख आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।