नाहन : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित अंतरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि ने महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता के बाद जब टीम महाविद्यालय पहुंची, तो प्राचार्य प्रो. वैभव कुमार शुक्ला ने पूरी टीम का स्वागत किया। उन्होंने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। स्टाफ सदस्यों और छात्रों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
टीम के कप्तान रोहित ठाकुर और उपकप्तान आकाश ने टीम का नेतृत्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान सौरव , गौरव, शिवचरण , अरुण, अभिषेक , पंकज, शिवम,आंचल , अक्षित , प्रिंस , बादल , मयंक , हरमन , राम कृष्ण आदित्य, और निशांत ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का परिचय दिया। सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
टीम की इस सफलता के पीछे पिछले दो महीनों की कठिन मेहनत और तैयारी है। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ. जाफर अली ने टीम को बेहतरीन मार्गदर्शन और प्रशिक्षण दिया। उन्होंने टीम के हर खिलाड़ी को न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक रूप से भी तैयार किया।
प्राचार्य प्रो. वैभव कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया। उन्होंने टीम को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि महाविद्यालय प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा ताकि खिलाड़ी अपनी क्षमता को और निखार सकें।
प्राचार्य ने कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में और भी बड़ी सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने टीम से आग्रह किया कि वे इसी प्रकार अपने खेल में उत्कृष्टता हासिल करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें।