उपायुक्त आदित्य नेगी ने डोडरा क्वांर क्षेत्र का दौरा किया

Photo of author

By Hills Post

शिमला: उपायुक्त आदित्य नेगी ने आज रोहड़ू उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वांर क्षेत्र का दौरा कर वहां के लोगों की समस्याएं जानी। उन्होंने उस क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का भी जायजा लिया तथा सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी तय समय में सभी कामों को निपटाए ताकि लोगों को जल्द से जल्द उनका लाभ मिल सके। उन्होंने जसकून, जाखा, और डोडरा क्वांर की लोगों की समस्याएं भी सुनी मुख्य रूप से मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता इस क्षेत्र के लोगों की मुख्य मांग है इसके अतिरिक्त सड़क सुविधा की भी लोगों द्वारा मांग की गई उपायुक्त इस संदर्भ में तुरंत उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि उन्होंने चांशल क्षेत्र का दौरा कर टीम के साथ वहां स्किंग खेल की संभावनाओं का जायजा लिया जिला पर्यटन अधिकारी, अटल बिहारी वाजपेई माउंट ट्रेनिंग संस्थान मनाली के अधिकारी इस दौरे में साथ थे। उपायुक्त ने बताया कि इस संबंध में जल्द जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा रिपोर्ट दी जाएगी जिससे सरकार को अवगत करवाया जाएगा। जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान दो दिवसीय इस प्रवास में उपायुक्त के साथ थे

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।