Demo

Hills Post

उपायुक्त ने शिलाई खण्ड में विभिन्न भवनों का लोकार्पण किया

नाहन: शिलाई विकास खंड के बकरास में चार लाख रूपए की लागत से निर्मित पटवार खाना तथा शिलाई में खंड विकास कार्यालय में नौ लाख रूपए की लागत से बने प्रशिक्षण कक्ष एवं विश्राम गृह का लोकार्पण शुक्रवार को  उपायुक्त सिरमौर पदम सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते  हुए उपायुक्त ने कहा कि राजस्व विभाग लोगों से सीधे तौर पर जुडा होने के कारण सरकार का यह प्रयत्न है कि विभाग को बेहतर सुविधाएं दी जाए। उन्होंने कहा कि इस पटवार खाने के निर्माण से इसके अंतर्गत पडने वाले क्षेत्र के लोगों को अधिक सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार  समय-समय पर लोगों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाती है जिनको अधिकतर खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से गांवों तक पहंुचाया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि खंड विकास अधिकारी शिलाई के कार्यालय में बने प्रशिक्षण कक्ष एवं विश्राम गृह  में  पंचायत प्रतिनिधियों तथा सचिवों को योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी दी जा सकेगी ताकि वे इन योजनाओं को निचले स्तर तक  लेजाकर विकास कार्यों में तेजी लाएं।  पदम सिंह चौहान ने कहा कि प्रषासन का यह प्रयत्न है कि लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओें को समय पर पूरा करें ताकि  संबंधित  क्षेत्र के लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी योजनाएं बनाएं जिनसे लंबे समय तक लोगों को लाभ पहंुच सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अपने क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देकर उन्हें लाभांवित करने का प्रयास करें।