उपायुक्त सिरमौर ने माध्यमिक पाठशाला कुफर का औचक निरीक्षण किया

Photo of author

By Hills Post

नाहन: उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज पझौता के राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुफर का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों व शिक्षण संस्थान में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद भी किया तथा विद्यार्थियों से पठन-पाठन संबंधी तौर तरीकों का भी जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और एक अनुभवी शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ मार्गदर्शक व परामर्शदाता के रूप में भी अपने कर्तव्य व उत्तरदायित्व का निर्वहन करता है।

dc sirmour

उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद व बौद्धिक विकास संबंधी अतिरिक्त गतिविधियों के साथ जोड़ा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पढाई के अतिरिक्त विद्यार्थियों को बुनियादी ज्ञान व देश-प्रदेश तथा जिला संबंधी सामान्य ज्ञान की जानकारी अवश्य होनी चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आप को सक्षम बनाकर आगे बढ़ सके।  
इस दौरान उन्होंने विद्यालय में चलाये जा रहे मिड डे मील के तहत विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी जांची तथा स्कूल प्रबंधन को बच्चों को उपलब्ध कराये जाने वाला मिड डे मील की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिये।

--- Demo ---

उपायुक्त ने विकासखंड नाहन के महीपुर में आपदा के दौरान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान प्रभावित परिवारों से मिलकर मकान के पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा आपदा के दौरान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के निर्माण के लिए 7 लाख रुपये की राशि प्राप्त करने वाले परिवारों से विशेष राहत पैकेज में उन्हें मिली राशि व उससे किए गए मकान निर्माण कार्य की जानकारी ली।             

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।