उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईजीएमसी के गुरु का लंगर में की सेवा

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में मानवता की सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की पुण्य स्मृति में ऑलमाईट ब्लेसिंग्ज संस्था द्वारा संचालित गुरु के लंगर में पहुंचकर स्वयं सेवा कार्य किया और लोगों को भोजन परोसा। यह लंगर सेवा पिछले कई वर्षों से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक सहारे के रूप में निरंतर चलाई जा रही है, जिसमें उप-मुख्यमंत्री ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु के लंगर जैसी सेवाएं निस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची मिसाल पेश करती हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि यहाँ केवल भोजन ही नहीं मिलता, बल्कि जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को जिस प्रेम, सम्मान और आत्मीयता के साथ भोजन उपलब्ध करवाया जाता है, वह समाज में सेवा और करुणा की भावना को सुदृढ़ करता है। अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर, जहाँ लोग कष्ट में आते हैं, वहां इस प्रकार की सेवा का महत्व और भी बढ़ जाता है।

अग्निहोत्री ने ऑलमाईट ब्लेसिंग्ज संस्था के संस्थापक सरबजीत सिंह बॉबी के अथक प्रयासों की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि सरबजीत सिंह बॉबी पिछले 11 वर्षों से पूर्ण समर्पण और सेवा भावना के साथ इस महान मानवीय यज्ञ को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और सेवा, सहयोग व संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है। उप-मुख्यमंत्री ने संस्था से जुड़े सभी सेवादारों को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार ऐसे सामाजिक और मानवीय प्रयासों को सदैव प्रोत्साहित करती रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।