उर्तीण होने के लिए न्यूनतम अंक बढ़ाने का विरोध

ज्वालामुखी: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा वी.एस.सी व बी.कांम की परीक्षा में उर्तीण होने के लिए न्यूनतम अंक 35 प्रतिशत से बढ़ा कर 40 प्रतिशत करने पर ज्वालाजी डिग्री कालेज की एन.एस.यू.आई. इकाई ने रोष प्रदर्शन किया। उपाध्यक्ष प्रियंक शर्मा,इकाई अध्यक्ष नीरज शर्मा,जिला संदीप राणा ने कालेज के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन करते हुए कुलपति का पुतला फूंका व नारेबाजी की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय को तुरंत छात्र विरोधी इस फरमान को वापिस लेने को कहा है।