ऊना : अवैध खैर की लकड़ी से भरी थी पिकअप, पुलिस ने किया काबू 

Photo of author

By संवाददाता

ना : उपमंडल गगरेट के कलोह गांव में पुलिस ने अवैध खैर की लकड़ी से भरी पिकअप सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कलोह गांव में विशेष नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप ट्राले को तलाशी के लिए रोका, पूरा ट्राला तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस ने जब तिरपाल हटा कर देखा तो, उसमें खैर की लकड़ी के मौच्छे भरे हुए थे। पुलिस के पूछने पर गाड़ी चालक लकड़ी के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने गाड़ी समेत चालक यूसुफ निवासी संघनेई के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जब खैर के मौच्छो की गिनती की, तो लगभग 137 खैर के मौछे बरामद किए। गगरेट क्षेत्र में बेलगाम माफिया प्रतिदिन अपने किसी न किसी अवैध कार्य को अंजाम तक पहुंचा रहे है, जबकि पुलिस भी समय-समय पर दबिश देकर माफिया पर लगाम कसती जा रही है। डीएसपी सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने खैर के 137 मोछे बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी की यह लकड़ी कहीं सरकारी जंगल से तो नहीं काटी गईं।

--- Demo ---