ऊना की सभी पंचायतों में 24 अप्रैल को मनाया जाएगा राष्ट्रीय पंचायती दिवस: राघव शर्मा

Photo of author

By Hills Post

ऊना: जिला ऊना की समस्त 245 ग्राम पंचायतों में आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पंचायती राज दिवस पर सभी पंचायतें गरीबी मुक्त और बढ़ी हुई आजिविकाओं वाली ग्राम पंचायत, स्वस्थ्य ग्राम पंचायत, बच्चों के हितों को सुरक्षित करने वाली ग्राम पंचायत, पानी की उपलब्धता वाली ग्राम पंचायत, स्वच्छ व हरियाली युक्त ग्राम पंचायत, आत्मनिर्भर ढ़ांचागत विकसित ग्राम पंचायत, सामाजिक सुरक्षा युक्त ग्राम पंचायत, सुशासन वाली ग्राम पंचायत व लैंगिंग सामानता वाली ग्राम पंचायत वाले 9 विषयों में से न्यूनतम एक तथा अधिकतम तीन विषयों का चयन करके इन पर संकल्प लेंगी।

इन चुने हुए संकल्पों पर पंचायतें अगले दो वर्षों में पूरी दृढ़ता से कार्य करेगी और वर्ष 2024 तक इस लक्ष्य को प्राप्त करेगी।उपायुक्त ऊना ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर होने वाली ग्राम सभा से पूर्व ई-जीएस में तीनों स्तरों से संबंधित निर्वाचित प्रतिनिधियों का डाटा पूर्ण करेंगे। सभी ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय पंचायती दिवस मनाएंगी। इसके साथ ही सभी ग्राम पंचायतें अपने पंचायत क्षेत्र में सेना तथा खेल जैसे क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कम से कम दस व्यक्तियों की पहचान कर उनसे संबंधित डाटा अपलोड करेंगे तथा राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत के प्रधान दिन भर की गतिविधियों की रिपोर्ट डैशबोर्ड पर अपलोड करेंगे।

जिलाधीश ने कहा कि सभी पंचायतें 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर होने वाली ग्राम सभा में न्यूनतम एक तथा अधिकतम तीन विकल्पों को चुनने के पश्चात ग्राम सभा का प्रस्ताव तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट सम्पूर्ण विवरण सहित वाईवरेंट ग्राम सभा  www.meetingonline.gov.in/  पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।