ऊना के 1358 मेधावियों को कल मिलेंगे फ्री लैपटॉप

Demo

ऊना: श्रीनिवासा रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत जिला ऊना के 1358 मेधावी विद्यार्थियों को 8 जून को प्रदेश सरकार की ओर से फ्री लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समूर कलां में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि होंगे। 

laptop

श्रीनिवासा रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत ऊना खंड के 238, बंगाणा खंड के 280, अंब खंड के 331, गगरेट खंड के 324 तथा हरोली खंड के 185 मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे। ऊना खंड का कार्यक्रम ऊना स्कूल में होगा, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मुख्यतिथि होंगे। अंब खंड का कार्यक्रम चिंतपूर्णी में आयोजित किया जाएगा, जहां विधायक बलबीर सिंह छात्रों को फ्री लैपटॉप का वितरण करेंगे। वहीं गगरेट खंड का कार्यक्रम मुबारिकपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विधायक राजेश ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। जबकि हरोली खंड का कार्यक्रम हरोली स्कूल में होगा, जहां पर एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और मेधावी छात्रों को निशुल्क लैपटॉप प्रदान करेंगे। 

इस बारे में जानकारी देते हुए उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग ऊना, जनक सिंह ने कहा कि समूर कलां स्कूल में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से मंडी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्यतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुछ मेधावी छात्रों के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे तथा ऊना से भी किसी एक मेधावी विद्यार्थी को जय राम ठाकुर से बात करने का अवसर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं।