ऊना डीसी की खनन नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, 5 खनन लीज़ 3 महीने के लिए निलंबित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना : जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर नकेल कसने की मुहिम में उपायुक्त जतिन लाल ने सोमवार को जिले में विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खनन नियमों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन पाए जाने पर पांच खनन लीज़ को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया। 

निलंबित खनन इकाइयों में लखविंदर सिंह यूनिट 3 गोंदपुर बुल्ला,  लखविंदर सिंह यूनिट 1 पोलियां,  महादेव स्टोन क्रशर नंगल खुर्द, एसएस स्टोन क्रशर हलेरां बिलना और बिल्डिंग स्ट्रेच क्रशिंग ज़ोन पुबोवाल शामिल हैं।

una khanan

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि ऊना जिला प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है, और इन संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। अवैज्ञानिक खनन न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी खतरा उत्पन्न करता है.अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों और खनन नियमों और वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने वाली इकाइयों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Demo ---

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निगरानी तंत्र को मजबूत करने और अवैध खनन को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे अवैध अथवा अवैज्ञानिक खनन से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी पर तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दें, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।