ऊना: पुलिस थाना अंब के तहत घेबट बेहड़ में ढाबे पर काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह रूप में हुई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि उक्त शख्स की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। लेकिन इसकी मौत की असल वजह क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
अर्जुन कहां का रहने वाला है, यह ढाबा मालिक को भी नहीं मालूम है। ढाबा मालिक जसवंत सिंह के अनुसार अर्जुन उसके पास करीब डेढ़ साल पहले काम करने आया था। मंगलवार कल देर शाम ढाबे पर उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते उसने वहां के स्थानीय चिकित्सक को उसके उपचार के लिए बुलाया, लेकिन चिकित्सक ने जब उसे चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी।
उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस ने ढाबा मालिक व स्थानीय प्रधान के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।