ऊना ने सीनियर अंतर जिला टी-20 ट्रॉफी जीती

कांगड़ा : सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कांगड़ा और ऊना के बीच खेला गया। ऊना ने लगभग एकतरफा अंदाज में कांगड़ा को 23 रन से हरा कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा कर लिया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पहली बार किसी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल फ्लड लाइट में करवाया जा रहा है।

कांगड़ा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया पर ऊना के सलामी बल्लेबाजों ने ऊना को जबरदस्त शुरुआत दी। अंकित कलसी और अंकुश ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़े। अंकित ने 46 गेंद में 6 चौकों की मदद से 50 और अंकुश 49 गेंद में 5 चौक्कों और 2 गंगनचुंबी छक्कों के साथ 60 रन बनाए। कांगड़ा के गेंदबाजों ने इसके बाद किसी और बल्लेबाज को जमने का मौका नहीं दिया। ऊना के टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना पाई। कांगड़ा की तरफ से अविकाश और ऋतिक ने 2-2 विकेट लिए।

HPCA final 2024

इस स्कोर के जवाब में कांगड़ा की टीम कभी भी मुकाबले भी नहीं दिखी, एक समय तो कांगड़ा ने केवल 53 रन पर अपने 8 विकेट गंवा दिए थे। 9वें विकेट के लिए अर्पित (27 ) और प्रवल प्रताप सिंह (37) ने 52 रन की साझेदारी बना कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए । अंत में कांगड़ा की टीम 20 ओवर 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई और मैच को 23 रन से हार गए। ऊना के लिए अंकुश बेदी ने 4 और पंकज जसवाल ने 3 विकेट झटके। अंकुश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ मैच चुना गया।