ऊना: सदर थाना ज़िले के तहत खानपुर में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में दबिश देते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से 20 पेटी शराब सहित दो बीयर की पेटी भी कब्जे में ली है। पुलिस ने मालिक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि खानपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में पिछले कुछ दिनों से शराब बेची जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर थाना प्रभारी ऊना सर्वजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट में दबिश दी। जहां पर तलाशी के दौरान बेड बॉक्स से काफी मात्रा में शराब बरामद हुई।
पुलिस ने पाया कि रेस्टोरेंट मालिक ने अवैध रूप से 12 पेटी देसी व 8 पेटी अंग्रेजी सहित दो पेटी बीयर छुपा कर रखी थी, जिसके कोई कागज पत्र नहीं थे। थाना प्रभारी ऊना सर्वजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है। रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।