ऊना : पुलिस चौकी ऊना के तहत आर्यनगर ऊना में 33 वर्षीय प्रवासी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवम कुमार पुत्र खेम सिंह निवासी मुख्यतारपुर यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से दिहाड़ी कर अपना जीवन यापन करना था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दूधवाला शिवम कुमार के कमरे दूध देने पहुंचा, तो कमरा अंदर से पाया गया। स्थानीय लोगों की मदद से जब कमरा खोला गया, तो देखा कि शिवम फंदे पर झूल रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की और मृतक के परिजनों को भी सूूचित किया।
डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। परिजनों को भी यूपी से बुलाया गया है।