ऊना में रक्षा पेंशन संबंधी समाधान आयोजन 24 व 25 जून को

ऊना : जिला के सभी भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की पेंशन संबंधी समस्याओं व उनके समाधान के लिए रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक कार्यालय पेंशन प्रयागराज का एक दल 24 व 25 जून को योल कैंप, धर्मशाला के सभागार में मौजूद रहेगा। यह जानकारी उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालियाा ने दी।

उन्होंने बताया कि जिन भूतपूर्व सैनिकों या उनके परिवारजनों को पेंशन संबंधी समस्या है वह तो वे समाधान के लिए 24 व 25 जनू को योल कैंप में उपस्थित होकर अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी कारणवश वहां जाने में असमर्थ है तो जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना में अपनी समस्या बता सकते हैं ताकि ऐसे मामलों को समाधान के लिए दल तक पहुंचाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।