ऊना में 2 किलो 620 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार 

Photo of author

By संवाददाता

ऊना:   पुलिस थाना हरोली के तहत कुठारबीत में एक युवक से 2 किलो 620 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने चूरा पोस्त रखने के आरोप में रोहित कुमार निवासी कुठारबीत के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक वीरवार को हरोली पुलिस कुठारबीत में गश्त कर रही थी।

इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर 2 किलो 620 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया।

डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

--- Demo ---