ऊना विकास खंड में 12,045 घरों को दिया गया फ्री पानी का कनेक्शन

Photo of author

By Hills Post

ऊनाः हर परिवार को क्रियाशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में शुरू किए गए जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत ऊना विकास खंड में अभूतपूर्व कार्य किया गया है। ऊना ब्लॉक में 12,045 घरों को फ्री पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जिस पर लगभग 2.90 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई है। 

जेजेएम के तहत फ्री पानी का कनेक्शन प्राप्त करने वाली रामपुर निवासी ज्योति, कुठार खुर्द निवासी संधिला तथा संतोष कुमारी सरकार की इस योजना से बेहद खुश हैं। उनके घर में निशुल्क नल लगने के बाद उन्हें काफी सुविधा मिली है। सभी लाभार्थियों का कहना है कि पहले घर के लिए पानी का इंतजाम करना एक चुनौती थी और पानी के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब घर पर ही पानी मिलने से काम आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार है। 

अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग ऊना विनोद धीमान ने बताया कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसे वर्ष 2019 में आरंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य है कि वर्ष 2024 तक कोई भी घर बिना पानी के कनेक्शन के न रहे। उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत मौजूदा जल आपूर्ति प्रणालियों और पानी के कनेक्शन की कार्यक्षमता को सुनिश्चित किया जाता है। इसके साथ ही पानी की गुणवत्ता की निगरानी एवं परीक्षण के साथ-साथ सतत् कृषि को भी बढ़ावा देता है।

वहीं छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है, जिसका लाभ ऊना जिला को भी मिला है। ऊना प्रत्येक परिवार को शत-प्रतिशत पानी के कनेक्शन प्रदान करने में अग्रणी जिला बन कर उभरा है। राज्य में पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान 8.44 लाख घरों को पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि पिछले 70 वर्षों के दौरान केवल 7.63 लाख घरों में ही नल कनेक्शन प्रदान किए गए थे। यह आम जन को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता को प्रमाण है। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।