ऊना : 65 वर्षीय व्यक्ति ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, मौत

Photo of author

By संवाददाता

ऊना: जिला सदर थाना के तहत रायपुर कलसेहड़ा में गलती से जहरीला पदार्थ निगलने के चलते 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन लाल पुत्र जगीरी लाल निवासी वार्ड नंबर आठ रायपुर कलसेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। 

वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मोहन लाल ने रविवार रात्रि गलती से कोई दवाई खा ली। तबियत बिगाड़ने पर परिजन मोहन लाल को क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।