एंटी ड्रग अभियान: सोलन पुलिस की एक साथ 27 ठिकानों पर रेड

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए सोलन पुलिस ने अब आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे एंटी ड्रग अभियान के तहत गुरुवार 12 दिसंबर को पुलिस ने जिले भर में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। पुलिस टीमों ने एक साथ 27 अलग-अलग संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी, जिससे नशा तस्करों और नशेड़ियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस मुख्यालय शिमला से मिले निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई। सोलन सदर, कंडाघाट, धर्मपुर, अर्की, दाड़लाघाट, कुनिहार, महिला थाना और परवाणू पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाला। पुलिस ने उन खास जगहों को निशाना बनाया जहां अक्सर नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। टीमों ने शहर के पार्कों, झुग्गी-झोपड़ियों और अन्य सुनसान व संदिग्ध इलाकों की बारीकी से तलाशी ली।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले एक महीने से चिट्टा और हेरोइन जैसे जानलेवा नशे के खिलाफ छेड़ी गई इस जंग के अच्छे नतीजे सामने आने लगे हैं। लगातार हो रही कार्रवाई से न केवल नशा माफिया डरा हुआ है, बल्कि सार्वजनिक जगहों पर नशा करने वालों की गतिविधियों में भी भारी कमी आई है।

जिला पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की यह नीति भविष्य में भी जारी रहेगी। आने वाले दिनों में भी इसी तरह औचक निरीक्षण और छापेमारी की जाएगी ताकि युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।