एकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू ने मनाया पृथ्वी दिवस

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: ए के एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू के छात्र-छात्राओं द्वारा आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। पृथ्वी की रक्षा के लिए विद्यार्थियों द्वारा ददाहू बाजार में रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए नारे भी लगाए गए। यह रैली ददाहू बस स्टैंड से होते हुए अप्पर बाजार से वापिस स्कूल पहुंची।

akm dadahu

रैली के माध्यम से पृथ्वी बचाओ का संदेश दिया गया। विद्यालय प्रांगण में पेंटिंग प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य  सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पृथ्वी को हमें बचाना है वरना आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा सकता है। हम सब का नैतिक उत्तरदायित्व है कि हमें पृथ्वी को हरा भरा रखना है नदियों को स्वच्छ रखना पहाड़ों को कटने से बचाना है। इस रैली में स्कूल का पूरा स्टाफ उपस्थित था |